स्टीव जॉब्स
आज पूरे विश्व में स्टीव जॉब्स को कौन नहीं जानता।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पूरे विश्व के अंदर क्रांति लाने वाले Apple की शुरुआत एक गैरेज में दो आदमियों ने किया था। आज हम इसे 2 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति वाली कंपनी के रूप में जानते
हैं जिसमें करीब 5000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि इस कंपनी को शुरू करने वाले
स्टीव जॉब्स को उनकी ही कंपनी से निकाल दिया गया था। इस दौरान समय ने उन्हें एहसास
दिलाया कि अपने काम के लिए उनका जुनून असफलता की निराशा से अधिक है। नेक्स्ट और
पिक्सर जैसे आगे के उपक्रमों ने अंततः जॉब्स को एप्पल में फिर से सीईओ की स्थिति
में वापस ला दिया। वर्ष 2005 में जॉब्स ने अपने एक स्पीच में
कहा था कि, "मैंने तब इसे नहीं देखा था, लेकिन यह मुझे मालुम है कि Apple से निकाल दिया जाना मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही, जो कि मेरे साथ कभी भी हो सकती थी।" अगर आपकी भी जॉब
चली गई है, तो उससे निराश न हों, बल्कि उससे दो कदम आगे बढ़ने की कोशिश करें।